संवाददाता संवाः दहां स्थित खाडी रोड मुंब्रा: यहां स्थित खर्डी रोड पर रहनेवाले ११ वर्षीय लड़के की कार की चपेट मेंआने से उसकी मृत्यु होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मशहूर खर्डी रोड पर रहनेवाले ११ वर्षीय लड़के सुरेंद्र चौहान सड़क पर बीचोबीच बने डिवाइडर पर खेल रहा था। तभी उसे डिवाइडर पर लगे पेड़ पर एक पतंग फंसी हुई नजर आई। उसी पतंग को उतारने के लिए वह पड़ पर चढ़ाया लाकन खुद पर नियंत्रण न रख पान क कारण वह पड़ स सड़क पर आ गिरा और सड़क पर तेजी से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया गया और उसे बिलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अगली सुबह को ही उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल ग पुलिस आगे की जांच कर रही
पतंग ने ली बच्चे की जान!